eKrishi Rojgar Description
छतीसगढ़ के प्रथम तिहार अक्ती के शुभ अवसर पर किसान भाइयों एवं उनके परिवार की आय वृद्धि एवं रोजगार प्रदान करने हेतु इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं एनआईसी के सहयोग से कृषि रोजगार मोबाईल एप्लीकेशन विकसित किया गया हैं | इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसान भाई अपने अभिनव प्रयासों को साझा कर पायेंगे | कृषि रोजगार मोबाईल ऐप की अवधारणा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छतीसगढ़ रोजगार मिशन के 15 लाख रोजगार देने के लक्ष्य निर्धारण से प्रेरित हैं | इस ऐप के द्वारा पारंपरिक खेती में निपुण किसान,तकनीकी रूप से दक्ष किसान भाई,विभिन्न कृषि क्षेत्रो में निपुण सलाहकार एवं विभिन्न कृषि उद्योगों को स्थापित करने वाले उद्यमी स्वयं, या समूह का पंजीयन एप में कर सकते हैं | जिसके पश्चात इस एप्लीकेशन द्वारा प्रदान की जाने वाली कृषि सेवाओं का लाभ कृषक समाज ले पायेंगे |इस नई पहल से किसान एवं छग के युवा भाई कृषि के द्वितीयक कार्यो जैसे तकनीकी कुशलता,डेयरी,मछली पालन,मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन एवं अन्य खेती किसानी की जानकारियां एवं उनसे संबंधित रोजगार के अवसर प्राप्त कर पाएंगे | इस एप के माध्यम से रोजगार देने वाले एवं प्राप्त करने वाले किसान भाई सुगमता पूर्वक एक दुसरे से संपर्क स्थापित कर पायंगे एवं योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर पाएंगे |
Open up